✕
लॉस एंजलेस 4 : सूखे के कारण 4 सालों से जंगल भी धधक रहे
By EditorialPublished on 20 Jun 2023 5:30 AM IST
निरन्तर जल संकट के कारण जलदाय विभाग नागरिकों को अपनी पानी की खपत में 25 प्र.श. कमी करने के निर्देश देता है, कोई इसकी पालना नहीं करे तो भारी दंड भुगतना पड़ता है। विभाग का यह भी आग्रह रहता है कि घर के बाहर लगे लॉन को हटा कर वहां का निर्माण करवा लिया जाये। इसके लिये वे नागरिकां को निशुल्क सेवा देने के लिये भी तत्पर रहते हैं।
_202306291004160004.jpg)
x

Editorial
Next Story
Related News
X
