निरन्तर जल संकट के कारण जलदाय विभाग नागरिकों को अपनी पानी की खपत में 25 प्र.श. कमी करने के निर्देश देता है, कोई इसकी पालना नहीं करे तो भारी दंड भुगतना पड़ता है। विभाग का यह भी आग्रह रहता है कि घर के बाहर लगे लॉन को हटा कर वहां का निर्माण करवा लिया जाये। इसके लिये वे नागरिकां को निशुल्क सेवा देने के लिये भी तत्पर रहते हैं।


Pratahkal - Suresh Goyal
Editorial

Editorial

Next Story