हमारी कोशिश थी कि शाम तक किसी तरह कनाडा के नियाग्रा शहर पहुँच वहीं रात्रि विश्राम किया जाये। राह में एक जगह पेट्रोल (Petrol) भराने रूके तो एक अजीब से पम्प को देख कर हैरान रह गये। यह था तो पेट्रोल पम्प जैसा ही मगर यहां वाहनों में पेट्रोल नहीं भर कर बिजली भरी जाती थी। यह इलेक्ट्रिक कारों का चार्जिंग स्टेशन था।


Suresh goyal
Editorial

Editorial

Next Story