✕
बफेलो 3 : 30 फुट ऊंचा वृक्ष वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर की गाथा सुना रहा
By EditorialPublished on 17 May 2023 5:30 AM IST
क्रिस की बड़ी इच्छा थी कि एक बार वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर बने 9/11 के स्मारक को जरूर देखूं । वह खुद मुझे ले जाने को तैयार थी पर वह काम पर जाती थी इसलिये मैंने मना कर दिया और राजा को लेकर मेनहट्टन की तरफ निकला रास्ते में देखा कि सड़कों पर स्कूली बसों का बहुत सम्मान है। कोई स्कूल बर निकली नहीं कि सारा ट्राफिक थम जाता है, सब स्कूल बस को पहले निकलने दे हैं।
_202305231822195868.jpg)
x

Editorial
Next Story
Related News
X
