✕
न्यूयार्क 11 : अमरीकी हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के फालतू चोंचले नहीं
By EditorialPublished on 9 April 2023 5:30 AM IST
दिनों घूमने-फिरने, लोगों से मिलने जुलने में एक बात मेरे ध्यान में आई कि अमरीकी परिवारों में 4-5 बच्चे तो होते ही हैं। हमारे यहां जनसंख्या (Population) के अमुमन हौवे और अन्तर्राष्ट्रीय दबाव, खास करके विदेशी (Foreigner) चन्दों पर पलने वाले एन.जी.ओ.. के कारण एसा माहौल बना कि अब हर परिवार एक बच्चे से ही सन्तुष्ट हो जाता है। ज्यादा से ज्यादा हो गए तो दो। पहले दो या तीन बस था तब भी ठीक था मगर अब वह भी नहीं रहा।
_202304211618322193.jpg)
x

Editorial
Next Story
Related News
X
