हमारा अगला पड़ाव मोन्ट्रीयल था। यह नाम माउन्ट रोयल के कारण पड़ा। कभी यह कनाडा का सबसे बड़ा शहर था मगर राजधानी बन जाने के बाद टोरन्टो इससे आगे बढ़ गया फिर भी कनाडा की औद्योगिक राजधानी तो आज भी यही है। ठीक उसी तरह जैसे हमारे यहां मुम्बई और दिल्ली। हमारे यहां भी कभी कलकत्ता देश का सबसे बड़ा शहर हुआ करता था, औद्योगिक राजधानी थी मगर दशकों के कम्युनिस्ट राज से पिछड़ता गया और मुम्बई इससे आगे बढ़ गया।


Suresh Goyal
Editorial

Editorial

Next Story