✕
2. प्रकृति नटी की क्रीड़ा का अनुपम उदाहरण नियाग्रा प्रपात
By EditorialPublished on 21 April 2023 5:30 AM IST
हमें अत्यन्त सरलता से कनाडा (Canada) में प्रवेश मिल गया। ज्यादा पूछताछ नहीं हुई, पासपोर्ट (Passport) देखा और जाने दिया। सामने ही विश्व प्रसिद्ध स्काईलोन टावर था, एक तरफ नियाग्रा (Niagara) प्रपात एकदम अलग अन्दाज में दिखाई दे रहा था। गाड़ी पार्किंग में रखी और पहले स्काईलोन टावर पर चढने की सोची। अमेरिका तथा कनाडा में पार्किंग के बहुत पैसे लगते हैं। कोई चारा भी नहीं इसलिये देने ही पड़ते हैं। अपने यहां जैसे जहाँ जी चाहे गाड़ी खड़ी नहीं कर सकते। अगर कर भी दें तो पुलिस इतनी सक्रिय है और नियम इतने सख्त हैं कि भारी

x

Editorial
Next Story
Related News
X
