✕
न्यूयार्क - 2 | आव्रजन की घाटी पार हुई तो कस्टम की तलवार लटक गई
By EditorialPublished on 18 April 2023 5:30 AM IST
यह अहसास होते ही कि अगर मुझे अनुमति नहीं मिली तो मैं क्या करूंगा ? एयरपोर्ट से तो बाहर निकलने नहीं देंगे। वापस भारत (India) लौटने का टिकिट (Ticket) कैसे और कब का मिले यह भी निश्चित नहीं था। मेरे पास भगवान से प्रार्थना करने के अलावा कोई चारा नहीं था कि वो मुझे इस संकट से उबारे

x


Editorial
Next Story
Related News
X
