✕
न्यूयार्क 10 : पाकिस्तानी स्टोरों रेस्टोरेन्टों के नाम भी भारत पर
By EditorialPublished on 10 April 2023 5:30 AM IST
सभी वापस अपनी अपनी टेबलों पर बैठ गये। बीच का हिस्सा खाली कर एक कुर्सी लगाई गई और उस पर दुल्हन को बिठा दिया गया। अब वहां उपस्थित सभी कुंवारों को कहा गया कि वे एक तरफ एकत्र हो जायें। राजा शरारतपूर्ण मुस्कान के साथ मुझे भी उठाने लगा और सबको बताने लगा कि ये भी कुंवारे हैं, टेबल पर बैठी सभी स्त्रियां हंसने लगी मैं मन ही मन सोच रहा था कि राजा के साथ ये लड़कियां भी जिद न करने लगे। पर थोड़ी देर ठिठोली करने के बाद सब दुल्हन की तरफ देखने लगे।

x


Editorial
Next Story
Related News
X
