वेन्कूवर Vancouver : थोड़ा सा और ऊंचा उठे तो दोनों पहाड़ों की घाटी और इनके बीच अवस्थित विशाल झील का नयनाभिराम दृश्य हमारे सामने था। ज्यू ज्यू लिफ्ट उपर उठ रही थी त्यू त्यू ही यह दृश्य और भी सुन्दर होता जा रहा था। हम बहुत उपर आ गये थे, इतनी ऊंचाई पर भी साइकिल सवार नीचे उतरते नजर आ रहे थे। शीघ्र ही हम पहले स्टेशन पर पहुँच गये। यह चारों तरफ से बन्द था। यहां हमें केबल कर बदलनी थी। हमारे उतरते ही कार आगे बढ़ी और नीचे जाने के लिये तैयार सवारियों के सामने आकर रूक गई। वो बैठे और केबल कार नीचे की तरफ बढ़ गई। केबल कार


Yatra-Vrutant-Suresh-Goyal-Pratahkal-Rajasthan
Editorial

Editorial

Next Story