✕
वेन्कूवर 02 : अब भारत से भी कई क्रूज यात्राएं शुरू हो रहीं
By EditorialPublished on 16 Oct 2023 5:30 AM IST
वेन्कूवर Vancouver : जहाज से उत्तरे दो-तीन घन्टे होने आये थे मगर अभी एसा ही लग रहा था जैसे जहाज के भीतर ही हों। क्रूज यात्रा की यादें जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन कर रह जायेंगी, पता नहीं फिर कभी एसा अवसर मिले न मिले मगर एक खुशी की बात यह हुई कि क्रूज पर्यटन के इच्छुक भारतवासियों को अब अपनी यह तमन्ना पूरी करने सिंगापुर या सियटल या हॉगकॉग जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारे अपने मुम्बई बन्दरगाह से अन्तर्राष्ट्रीय क्रूज शुरू हो रहे हैं तथा पहला क्रूज इसी 29 अक्तू. 16 को रवाना हो रहा है। सिर्

x


Editorial
Next Story
Related News
X
