वेन्कूवर Vancouver : थोड़ी देर आगे चले तो बस्ती नजर आने लगी, छोटी सी ही थी मगर अत्याधुनिक थी। बढ़िया मकान, दुकानें, सड़कें। रेस्टोरेन्ट की तलाश में बोर्ड देखते आगे बढ़ने लगे मगर कहीं मेक्डोनल्डस या एसे अन्य किसी रेस्टोरेन्ट का नामों निशां नहीं था। दरअसल यह उपनगर हाईवे की दोनों तरफ बसा हुआ था। हम लोग दायीं तरफ थे। बायीं तरफ शायद शहर का ज्यादा विकसित हिस्सा हो। मैंने उधर ही चलने को कहा तो राजा ने साफ इन्कार कर दिया कि ज्यादा आगे गये तो जीपीएस गड़बड़ हो जायगा। मुझे भी ज्यादा पता नहीं था, एक बार पहले कनाडा में


Yatra Vrutant-Suresh Goyal-Pratahkal-Rajasthan
Editorial

Editorial

Next Story