वेन्कूवर Vancouver : हमारे आगे कई कारें खड़ी थीं। इमीग्रेशन अधिकारी फटाफट जाने दे रहे थे। मेरे बारे में जरूर कुछ पूछा, एक दिन पूर्व तो हम कनाडा में थे ही, राजा उससे हंसी मजाक करने लगा। ज्यूं ही कनाडा में प्रविष्ठ हुए बायीं तरफ एक बहुत बड़ा शामियाना लगा नजर आया, बाहर कपड़े के बेनर लगे हुए थे, भारत में जिस तरह धार्मिक या सामाजिक आयोजन होते हैं, वैसा ही कोई उत्सव था। यहां लाउड स्पीकर पर भारतीय भजन बज रहे थे जिससे लगा कि जरूर कोई धार्मिक आयोजन होगा, काफी संख्या में सिख परिवार दिखाई दे रहे थे।


Yatra Vrutant-Suresh Goyal-Pratahkal-Rajasthan
Editorial

Editorial

Next Story