वेन्कूवर Vancouver : वेनकूवर एक तरफ समुद्र किनारे तो एक तरफ झीलों से सटा, पहाड़ियों पर स्थित शहर है, इसके ऊंचे नीचे रास्तों पर चढ़ते उतरते सेन फ्रेन्सिस्को का स्मरण हो आता है। कुलवन्त हमें शहर के दर्शन कराते हुए अब उस हिस्से में ले आया जो बेनकूवर के चेहरे पर एक बदनुमा दाग है। यह है शहर का डाउन टाउन ईस्ट साईड इसी इलाके की खातिर बेनकूवर समूचे नोर्थ अमेरिका का ड्रग सेन्ट्रल कहा जाता है। ज्यूं ही हम इस क्षेत्र में प्रविष्ठ हुए अचानक ही दृश्य बदल गया। साफ सुथरी फुटपाथों, चमकती दुकानों और नागरिकों की उल्लासपूर्ण


Yatra Vrutant-Suresh Goyal-Pratahkal-Rajasthan
Editorial

Editorial

Next Story