सड़क सुरक्षा माह का शंखनाद: जिला कलेक्टर ने किया भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन, 'सीख से सुरक्षा' का दिया संदेश
राजस्थान राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल में भव्य सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी और जागरूकता रथ का शुभारंभ किया। 'सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन' थीम पर आधारित इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को हेलमेट, सीट बेल्ट और लेन ड्राइविंग के प्रति जागरूक कर सड़क हादसों में कमी लाना है।

राजस्थान। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के ध्येय से राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' का भव्य आगाज किया गया है। 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस विशेष अभियान की आधारशिला इस वर्ष 'सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन' की प्रेरणादायी थीम पर रखी गई है। इसी क्रम में जिले के श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल में आयोजित एक गरिमामयी समारोह के दौरान जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हनवंत सिंह ने सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर और मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्या निकेतन स्कूल की बालिकाओं—सुश्री भुवि पाटीदार, ज्योति पाटीदार, मिली वैरागी और मुनल परमार—ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को मांगलिक बनाया। जिला परिवहन अधिकारी मनीष माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी पूरे माह आम नागरिकों के अवलोकन हेतु खुली रहेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों के कारणों का विश्लेषण करना और जीवन रक्षक साधनों के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट के प्रयोग और लेन ड्राइविंग के महत्व को विस्तार से समझा। यातायात सलाहकार सुनीता उपाध्याय ने अतिथियों को प्रदर्शनी के प्रत्येक खंड की बारीकियों से अवगत कराया। युवाओं और आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए यहाँ एक विशेष 'सड़क सुरक्षा सेल्फी बूथ' भी स्थापित किया गया है, जहाँ स्वयं जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सेल्फी खिंचवाकर और हस्ताक्षर कर नागरिकों को इस मुहिम से जुड़ने का संदेश दिया।
आयोजन के अगले चरण में जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने 'सड़क सुरक्षा रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ माह भर जिले के सुदूर क्षेत्रों और विभिन्न चौराहों पर भ्रमण कर आधुनिक तकनीक और सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार करेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनवंत सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि एक व्यवहारिक संस्कार होना चाहिए जिसे तकनीक के माध्यम से और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला पुलिस से ट्रैफिक प्रभारी भूपेंद्र सिंह, यातायात सलाहकार रफीक मोहम्मद, अरविंद सिंह, अब्दुल वहाब सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी और डोशी मोटर्स व लायन मोटर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह अभियान न केवल आंकड़ों को कम करने की एक कोशिश है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को एक जिम्मेदार चालक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
