डूंगरपुर में सेहरी वेलफेयर सोसायटी व पंच मोडासियान के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम समुदाय का 13वां सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। शहर काजी मुहम्मद अतहर जमाली की सरपरस्ती में 16 जोड़ों का निकाह कराया गया, जिसमें समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर रविवार को मुस्लिम समाज की सामाजिक एकजुटता और सादगी की मिसाल पेश करते हुए 13वां सामूहिक विवाह समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। शहर के घाटी मोहल्ला स्थित सेहरी वेलफेयर सोसायटी और पंच मोडासियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में 16 दूल्हा-दुल्हनों ने एक साथ निकाह कर नया जीवन प्रारंभ किया।

सामूहिक विवाह समारोह शहर काजी मुहम्मद अतहर जमाली की सरपरस्ती में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन, गणमान्य नागरिक और अतिथि उपस्थित रहे। सेहरी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अकिल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2012 से 2024 तक अब तक 231 जोड़ों का सामूहिक रूप से निकाह कराया जा चुका है, जबकि वर्ष 2025 के इस आयोजन में 16 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। सदर अकील खान ने कहा कि सामूहिक विवाह का उद्देश्य फिजूलखर्ची पर रोक लगाना और समाज को एक सूत्र में बांधना है।

इस अवसर पर पटन वाले पीर सव्यैद अब्दुल कादीर, सभापति अमृतलाल कलासुआ, पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व सदर असरार अहमद, समाजसेवक हाजी ईमरान शेख, हाजी ईदरीश मकरानी, हाजी नुर आलम, रफीक मेवाफरोश और फैजान मोईनुद्दीन अशरफी बतौर अतिथि उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे घाटी जमात खाना एवं मस्तान बाबा की दरगाह में आम न्याज के आयोजन से हुई। इसके बाद दोपहर सवा एक बजे सीरत कमेटी से 16 दूल्हों की सामूहिक बिंदोली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई घाटी स्थित निसारे ए हाली स्कूल पहुंची। वहां पारंपरिक स्वागत रस्म अदा की गई और दोपहर तीन बजे विधिवत रूप से निकाह की रस्म पूरी कराई गई।

पूरे आयोजन को लेकर समाज में विशेष उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। सामूहिक विवाह समारोह न केवल सामाजिक सुधार की दिशा में एक मजबूत पहल बनकर उभरा, बल्कि डूंगरपुर में आपसी भाईचारे और सामूहिक सहभागिता की भावना को भी और सशक्त करता नजर आया।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story