चित्तौड़गढ़: माधव बस्ती प्रताप नगर में 18 जनवरी को आयोजित होगा सर्व समाज हिन्दू सम्मेलन, आयोजन समिति का गठन
चित्तौड़गढ़ के माधव बस्ती प्रताप नगर में 18 जनवरी 2026 को सर्व समाज हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ओम प्रकाश चौबीसा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया। शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अतिथियों के प्रवचन से यह कार्यक्रम सांस्कृतिक और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देगा।

चित्तौड़गढ़। माधव बस्ती प्रताप नगर में सर्व समाज के लिए हिन्दू सम्मेलन का आयोजन करने की रूपरेखा तैयार कर दी गई है। इस संदर्भ में श्री अम्बे माता मंदिर प्रांगण में ओम प्रकाश चौबीसा की अध्यक्षता में प्रताप नगर, प्रगति नगर, जय हिंद नगर, गांधी आश्रम और नई बस्ती के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौबीसा ने हिन्दू सम्मेलन के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की और सर्वसम्मति से 18 जनवरी 2026, रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में दोपहर 02 बजे से सायं 08 बजे तक सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस सम्मेलन में शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अतिथियों के प्रवचन शामिल होंगे।
हिन्दू सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए माधव बस्ती प्रताप नगर की एक आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें पूर्व पार्षद मुकेश श्रीमाल को पालक, अध्यक्ष प्रभुलाल पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. रमनलाल पंचाल एवं भूपेंद्र उपाध्याय, संयोजक ऋषिन चौबीसा, सहसंयोजक महेश भाटिया और मोहित भंडारी, प्रचार प्रमुख राजेश पंचाल और देवकीनंदन पुरोहित, कोषाध्यक्ष मुकेश कोठारी तथा आठ सदस्य कपिल भट्ट, हरिहर जोशी, विजय मेहता, प्रबोध प्रजापत, जय प्रकाश कोठारी, इंदिरा जैन पार्षद, राखी शर्मा, धर्मिष्ठा जोशी और ममता उपाध्याय को मनोनीत किया गया।
पूर्व पार्षद मुकेश श्रीमाल ने शोभा यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके अनुसार तीन अश्व पर भारत के महापुरुषों के वेश में अश्वारूढ़ पुरुष होंगे, साथ ही एक भारत माता की झांकी भी शामिल होगी। शोभा यात्रा 18 जनवरी को दोपहर 02 बजे श्री अम्बे माता मंदिर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन तक जाएगी। यात्रा में बैंड के साथ-साथ सभी पुरुष सफेद पोशाक में, भगवा ध्वज और मातृ शक्ति केसरिया पोशाक में रहेंगे।
बैठक का संचालन भोपाल सिंह पंवार ने किया। बैठक में भोपाल सिंह, मुकेश श्रीमाल, विजय मेहता, लक्ष्मीलाल जैन, ऋषिन चौबीसा, मुकेश कोठारी, राजेश पंचाल, मोहित भंडारी, महेश भाटिया, अरविंद चौबीसा और लक्ष्मीनारायण श्रीमाली उपस्थित रहे।
इस आयोजन से माधव बस्ती प्रताप नगर में सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता को बढ़ावा मिलेगा तथा हिन्दू परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को नए सिरे से जन-जन तक पहुँचाने का अवसर मिलेगा।
- चित्तौड़गढ़ हिन्दू सम्मेलन 2026माधव बस्ती प्रताप नगर कार्यक्रम18 जनवरी हिन्दू आयोजन चित्तौड़गढ़पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन कार्यक्रमशोभा यात्रा चित्तौड़गढ़हिन्दू सांस्कृतिक कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ओम प्रकाश चौबीसा अध्यक्षमुकेश श्रीमाल पालकप्रभुलाल पटेल अध्यक्षडॉ रमनलाल पंचाल उपाध्यक्षऋषिन चौबीसा संयोजकमहेश भाटिया सहसंयोजकराजेश पंचाल प्रचार प्रमुखभूपेंद्र उपाध्याय उपाध्यक्षचित्तौड़गढ़ में सर्व समाज हिन्दू सम्मेलनभारत माता झांकी शोभा यात्रा चित्तौड़गढ़हिन्दू परंपरा उत्सव चित्तौड़गढ़सामाजिक सांस्कृतिक एकजुटता चित्तौड़गढ़हिन्दू धर्म सभा चित्तौड़गढ़हिन्दू आयोजन समिति चित्तौड़गढ़

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
