डूंगरपुर की धरा पर राष्ट्र संत पुलक सागर महाराज का मंगल आगमन: भक्ति और श्रद्धा का उमड़ा सैलाब
डूंगरपुर में राष्ट्र संत पुलक सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश आज होने जा रहा है। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान गुरुदेव के ओजस्वी प्रवचन और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। राजपुर घाटी से शुरू हुई यह आध्यात्मिक यात्रा हॉस्पिटल चौराहा और महावीर नगर होते हुए संत भवन पहुंचेगी। सकल जैन समाज द्वारा आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम की पूरी जानकारी और गुरुदेव के प्रवास की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

डूंगरपुर। वागड़ की पावन धरा डूंगरपुर आज एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक गौरव की साक्षी बनने जा रही है। जैन धर्म के प्रखर वक्ता और प्रख्यात राष्ट्र संत पुलक सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश आज पूरे गाजे-बाजे और धार्मिक उल्लास के साथ शहर में संपन्न होगा। उनके आगमन को लेकर पूरे डूंगरपुर में हर्ष की लहर है और सकल जैन समाज अपने आराध्य गुरुदेव की अगवानी के लिए पूरी तरह पलक-पावड़े बिछाए तैयार खड़ा है।
इस मंगल यात्रा की औपचारिक शुरुआत बुधवार शाम से ही हो चुकी है, जब आचार्य पुलक सागर जी महाराज ससंघ राजपुर घाटी पहुंचे। वहां स्थित विद्यालय परिसर में गुरुदेव ने रात्रि विश्राम किया, जहां श्रद्धालुओं द्वारा गुरुदेव की भव्य आरती उतारी गई और देर शाम तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला चलता रहा। भक्तिमय भजनों और गुरुभक्ति के वातावरण ने समूचे राजपुर घाटी क्षेत्र को धर्ममय बना दिया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, गुरुवार प्रातः काल हॉस्पिटल चौराहे पर श्रीसंघ के सानिध्य में महाराज श्री की भव्य अगवानी की जाएगी। यहाँ से एक विशाल शोभायात्रा के रूप में गुरुदेव नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए महावीर नगर पहुंचेंगे। वहां स्थित महावीर जैन चैत्यालय में महाराज श्री जिन दर्शन करेंगे और जिनेन्द्र देव की वंदना करेंगे। इसके पश्चात वे संत भवन में विराजमान होंगे। पुलक मंच के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि राष्ट्र संत का डूंगरपुर में तीन दिवसीय प्रवास रहेगा, जिसके दौरान उनके ओजस्वी व्याख्यानों और प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी।
इस त्रि-दिवसीय प्रवास को लेकर डूंगरपुर के सकल जैन समाज में भारी उत्साह देखा जा रहा है। समाज के पदाधिकारियों और युवाओं की टोलियां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। मार्गों की सजावट से लेकर प्रवचन स्थल की व्यवस्थाओं तक, हर बारीक पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि धर्मप्रेमियों को गुरुदेव के दर्शन और श्रवण में कोई असुविधा न हो। यह आयोजन न केवल जैन समाज बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक चेतना के प्रसार का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
