विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम: जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल ने किया निरीक्षण, पारदर्शी मतदाता सूची के लिए आमजन से सहयोग की अपील
डीग में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आमजन से पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग की अपील की और अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डीग। लोकतंत्र की आधारशिला माने जाने वाले मतदाता सूची के शुद्धिकरण और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने मंगलवार को जिलेभर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण कार्य की समीक्षा की और नागरिकों से इस महत्त्वपूर्ण अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की।
कौशल ने निरीक्षण के दौरान शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज (बूथ संख्या 32 से 36), शहीद मोहन श्याम शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवई (बूथ संख्या 43 और 44), नगर कस्बे के बूथ संख्या 139-140, सीकरी के पालका में बूथ संख्या 57-58 तथा पहाड़ी के गुलपाड़ा और पुनाय में पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीग राजकुमार कस्वा भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम एक पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे बीएलओ को सटीक और सही जानकारी देकर इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागी बनें।
निरीक्षण के दौरान कौशल ने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की जवाबदेही पर निर्भर करती है, अतः प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र में सतर्कता और निष्ठा के साथ कार्य करें।
इसके पश्चात कौशल ने पंचायत समिति सभागार डीग में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बीएलओ रजिस्टर के नियमित संधारण, हेल्पडेस्क की स्थापना, बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति तथा कार्य की दैनिक प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि गणना प्रपत्रों की रसीद अब ऐप पर ही प्रदर्शित होती है, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और ट्रैक योग्य बनी है। साथ ही, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग की मैपिंग का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे पूर्व-सत्यापन में सहूलियत मिल रही है।
कौशल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फील्ड में किसी भी प्रकार की तकनीकी या कार्यात्मक समस्या आने पर उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसडीएम को भी निर्देशित किया कि वे बीएलओ के साथ निरंतर संवाद में रहें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र नागरिक से गणना प्रपत्र भरवाया जाए।
कार्यक्रम के समयबद्ध चरणों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य चलेगा। इसके पश्चात 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, जबकि 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस फेज में सुनवाई और सत्यापन किया जाएगा। अंततः 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंत में कहा कि एक सटीक और अद्यतन मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनावों की गारंटी है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस महत्त्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
