डीग में 14 जनवरी को श्री मित्र भारत समाज संस्थान द्वारा मकर संक्रांति पर भव्य एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कपूर पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. शैलेश दिगंबर सिंह मुख्य अतिथि होंगे। केवल बालिकाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में लोक संस्कृति की झलक दिखेगी। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरण और प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। पूरी खबर विस्तार से पढ़ें।

डीग। राजस्थान की ऐतिहासिक नगरी डीग में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। श्री मित्र भारत समाज संस्थान जिला डीग के तत्वाधान में आगामी 14 जनवरी को एक भव्य एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। यह सांस्कृतिक महाकुंभ शहर के मेला ग्राउंड स्थित कपूर पैलेस मैरिज होम में प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर संस्थान के पदाधिकारियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

डीग अध्यक्ष मुकेश सिंह राजपूत ने कार्यक्रम की रूपरेखा स्पष्ट करते हुए बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश दिगंबर सिंह रहेंगे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेगी। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से केवल बालिकाओं के लिए आरक्षित रखी गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति और उनकी कलात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करना है। आयोजन की विशिष्टता यह है कि इसमें केवल धार्मिक और सामाजिक लोक नृत्यों की ही प्रस्तुति दी जा सकेगी, जो हमारी जड़ों और पारंपरिक मूल्यों को जीवंत बनाए रखने का एक सराहनीय प्रयास है।

प्रतियोगिता की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्णायकों द्वारा ड्रेस कोड, हाव-भाव और एक्शन (अभिनय) के आधार पर बारीकी से अंक दिए जाएंगे। विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा भी की गई है, जिसके तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभा को ₹2100, द्वितीय को ₹1100 और तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिका को ₹751 की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 10 सांत्वना पुरस्कारों सहित प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर भी अन्य मेधावी छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कटारा ने इस आयोजन के सामाजिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए साझा किया कि यह कार्यक्रम केवल नृत्य तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस अवसर पर मानवता की सेवा करते हुए असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को कंबल भी वितरित किए जाएंगे। वहीं, संस्था के संरक्षक मोहन स्वरूप पाराशर ने बताया कि समारोह के दौरान समाज की कुछ विशेष प्रतिभाओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण 12 जनवरी तक संस्थान के कार्यालय में करवा सकते हैं। मकर संक्रांति का यह उत्सव डीग में न केवल मनोरंजन, बल्कि सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक गौरव का एक नया अध्याय लिखेगा।

Pratahkal Newsroom

Pratahkal Newsroom

PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story