मुंबई: राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, सिनेमा के पुनरुद्धार का लिया संकल्प
मुंबई में राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी (2025-2028) का हुआ गठन। अध्यक्ष अरविंद कुमार और सचिव सन्नी मंडावरा की अगुवाई में अभिनेत्री नीलू और शिरीष कुमार बने संरक्षक। क्षेत्रीय सिनेमा के विकास और कलाकारों के हितों के लिए नई टीम ने लिया संकल्प। पूरी सूची और विवरण के लिए पढ़ें यह विस्तृत रिपोर्ट।

मुंबई। राजस्थानी सिनेमा के स्वर्णिम भविष्य की पटकथा लिखने के उद्देश्य से 'राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन' ने अपने नए नेतृत्व की आधिकारिक घोषणा कर दी है। दिसंबर 2025 से 2028 तक के महत्वपूर्ण कार्यकाल के लिए चुनी गई यह टीम न केवल क्षेत्रीय सिनेमा के संरक्षण का दायित्व संभालेगी, बल्कि वैश्विक पटल पर प्रदेश की कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाने का भी कार्य करेगी। महानगर मुंबई में आयोजित एक गरिमामयी बैठक के दौरान इस नई कार्यकारिणी के नामों पर मुहर लगाई गई, जिसमें अनुभव और युवा ऊर्जा का अद्भुत समावेश देखने को मिला है।
संगठन की नींव को मजबूती देने के लिए प्रदेश की जानी-मानी अभिनेत्री नीलू (लोकप्रिय नाम भोमली) और वरिष्ठ अभिनेता शिरीष कुमार को संरक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासनिक और रणनीतिक कमान संभालते हुए अभिनेता अरविंद कुमार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, वहीं विख्यात निर्देशक सन्नी मंडावरा को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वित्तीय पारदर्शिता और संगठन के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए एडवोकेट सुभाष चपलोत को कोषाध्यक्ष का उत्तरदायित्व दिया गया है।
संगठन के विस्तार और उसकी गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए गायिका रेखा राव को संगठन मंत्री, अभिनेता राजेश मंडलोई को प्रवक्ता तथा निर्माता कैलाश चौधरी एवं मनीष पालीवाल को मीडिया प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रभार सौंपा गया है। राजस्थानी सिनेमा की पहुंच बढ़ाने और रचनात्मक विकास के लिए एक सशक्त उपाध्यक्ष मंडल का गठन भी किया गया है, जिसमें लेखक-निर्देशक सुधाकर शर्मा, अभिनेता विक्की हाडा, निर्माता त्रिलोक सिरसलीवाला, निर्देशक नरपत सिंह राणावत और कुसुम काबरा को शामिल किया गया है।
प्रशासनिक कार्यों में सहयोग हेतु आबू के ब्रांड एंबेसडर दिलीप पटेल को सह-सचिव, अभिनेता जैस्मिन वाघेला को सह-कोषाध्यक्ष और कलाकार मंजू गांधर्व, अंजलि पारिक एवं सिनेमैटोग्राफर छगन माली को सह-संगठन मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, सामाजिक सरोकारों और नीतिगत परामर्श के लिए गठित सलाहकार समिति में समाजसेवी दीनदयाल मुरारका और जगदीश वर्मा को स्थान दिया गया है। आज हुई इस आधिकारिक घोषणा के साथ ही पूरी टीम ने एक सुर में राजस्थानी सिनेमा की प्रगति, कलाकारों के कल्याण और क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने का दृढ़ संकल्प लिया। यह नई टीम आगामी तीन वर्षों में फिल्म नीति और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
