कपासन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के ‘2 वर्ष सुशासन के’ अभियान के तहत सेवा–सुशासन रथ का चाकूड़ा ग्राम पंचायत में भव्य स्वागत हुआ। मंत्री सीताराम पोसवाल ने जनसभा में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। संयोजक देशराज गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने योजनाएं जन–जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

कपासन विधानसभा क्षेत्र में ‘2 वर्ष सुशासन के’ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी का सेवा–सुशासन रथ जनसंपर्क और जनसंवाद का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के संकल्प के साथ यह अभियान गांव–गांव प्रभावी रूप से आगे बढ़ रहा है।

इसी क्रम में भाजपा नेता एवं प्रदेश के माननीय मंत्री सीताराम पोसवाल के नेतृत्व में सेवा–सुशासन रथ का आगमन कपासन विधानसभा की चाकूड़ा ग्राम पंचायत में हुआ। रथ के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पोसवाल ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की और बताया कि किस प्रकार इन योजनाओं से आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं।

इस पूरे अभियान की विधानसभा स्तरीय जिम्मेदारी संयोजक देशराज गुर्जर के पास है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और सक्रियता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। श्री गुर्जर ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा और सुशासन के संदेश को घर–घर तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रतन नाथ, करूकड़ा सरपंच रामेश्वर जाट, चाकूड़ा सरपंच प्रकाश लौहार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसभा के उपरांत मंत्री सीताराम पोसवाल ने भगवान साँवलिया सेठ के दर्शन कर प्रदेश की सुख–समृद्धि की कामना की।

कपासन विधानसभा में सेवा–सुशासन रथ के माध्यम से चलाया जा रहा यह अभियान भाजपा की जमीनी सक्रियता, संगठनात्मक मजबूती और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जो आने वाले समय में जनकल्याण के प्रयासों को और गति देने वाला माना जा रहा है।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story