चित्तौड़गढ़ के चार स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी फरीदाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिलीप कुमार टेलर, चतरसिंह कपासन, मायाकंवर सोलंकी और उस्मान बेग मिर्जा की यह चौकड़ी 2200 से अधिक खिलाड़ियों के बीच अपना दमखम दिखाएगी। खेल जगत की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि और खिलाड़ियों के संघर्ष की पूरी कहानी यहाँ पढ़ें।

चित्तौड़गढ़। खेल जगत में मेवाड़ की धरती एक बार फिर अपनी चमक बिखेरने को तैयार है। आगामी 7 से 11 जनवरी तक हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाली 'राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता' में चित्तौड़गढ़ के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी ताकत और कौशल का लोहा मनवाएंगे। यह आयोजन भारतीय पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में एक महाकुंभ के समान है, जहाँ देश भर से चयनित श्रेष्ठ एथलीट अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने के लिए मंच पर उतरेंगे।

जिला पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव रवि बैरागी ने उत्साहपूर्वक जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन उनके हालिया उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। गौरतलब है कि गत अक्टूबर माह में जोधपुर की धरा पर आयोजित राज्य स्तरीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता में इन योद्धाओं ने स्वर्ण पदक जीतकर चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन किया था। स्वर्ण पदक विजेताओं की इसी टोली में दिलीप कुमार टेलर, चतरसिंह कपासन, मायाकंवर सोलंकी और उस्मान बेग मिर्जा शामिल हैं, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।

इस विशाल चैंपियनशिप की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आए 2200 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। चित्तौड़गढ़ के इन चारों खिलाड़ियों के चयन से न केवल जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है, बल्कि यह क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि और आगामी चुनौती को देखते हुए जिला पावर लिफ्टिंग संघ के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने अपनी शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी है। संघ के अध्यक्ष रवि विराणी और चेयरमैन प्रदीप लड्ढा ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उपाध्यक्ष रामनरेश गाडरी, अनिकेत बेनीवाल, अरुण सिंह शक्तावत, आशीष बुरठ, दर्शन गोस्वामी, दक्ष विजयसिंह, संदीप पंवार, हिमांशु पालीवाल, कुंदन घारू, योगेश धोबी, लोकेश गुर्जर, लोकपालसिंह, राहुल सेन, शुभम राठौड़, विरेन्द्र सिंह और यश चौहान ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। चित्तौड़गढ़ की यह चौकड़ी अब फरीदाबाद के रण में राजस्थान के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है।

Pratahkal Newsroom

Pratahkal Newsroom

PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story