भूपालसागर के श्री करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ में आशा वैष्णव की भक्ति ने बांधा समां, विधायक जीनगर संग झूमे श्रद्धालु
चित्तौड़गढ़ के भूपालसागर स्थित श्री करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भव्य भक्ति संध्या में गायिका आशा वैष्णव ने अपनी गायकी से समां बांध दिया। विधायक अर्जुन लाल जीनगर की मौजूदगी और 108 दीपकों की महाआरती ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। जानें मेवाड़ के शंखेश्वर तीर्थ पर हुए इस भक्ति उत्सव की पूरी रिपोर्ट और श्रद्धालुओं के अटूट विश्वास की कहानी।

भूपालसागर। मेवाड़ के प्रसिद्ध और 'शंखेश्वर' के रूप में विख्यात श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भक्ति और श्रद्धा का एक ऐसा सैलाब उमड़ा कि समूचा परिसर दादा पार्श्वनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस पावन अवसर पर अहमदाबाद की विख्यात भजन गायिका आशा वैष्णव ने पहली बार अपनी जादुई आवाज से इस तीर्थ क्षेत्र में ऐसी प्रस्तुति दी कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद श्रद्धालु भक्ति के रस में सराबोर नजर आए। निकुंभ निवासी पीयूष कुमार राजरान्य सोनी द्वारा आयोजित इस भव्य भजन संध्या ने न केवल रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटाई, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा का एक नया संचार भी किया।
भक्ति संध्या का आगाज होते ही आशा वैष्णव ने 'ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे, नया साल दादा के दरबार में मनाएंगे' जैसे प्रासंगिक भजनों से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे-जैसे रात परवान चढ़ी, 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे दादा आएंगे' और 'मेरी विनती सुनो सरकार करेड़ा पार्श्वनाथ' जैसे भावपूर्ण भजनों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर की उपस्थिति ने उत्साह को दोगुना कर दिया। विधायक जीनगर ने स्वयं युवाओं के साथ भक्ति नृत्य कर भगवान पार्श्वनाथ के प्रति अपनी अटूट आस्था प्रकट की। उनके साथ ही स्थानीय कलाकार राहुल पिछोलिया (आकोला) और लकी सेठिया (कपासन) ने अपनी ओजस्वी प्रस्तुतियों से समां बांधे रखा।
मध्यरात्रि का समय होते ही श्रद्धा का चरम दिखाई दिया। रात्रि सवा बारह बजे 108 दीपकों के साथ भगवान पार्श्वनाथ की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक महाआरती का लाभ भादसोड़ा मंडल ने लिया, वहीं मंगलदीप का सौभाग्य राशमी के श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। इस दिव्य नजारे के साक्षी बनने के लिए निकुंभ, कपासन, बड़ी सादड़ी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में सर्वसमाज के लोग और भाजपा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्टी हेमंत कोठारी, अनीश कोठारी और श्रेणिक मनावत का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन मेवाड़ की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा, जिसने नवीन वर्ष का स्वागत भौतिकता के बजाय आध्यात्मिकता के साथ करने का एक सशक्त संदेश दिया।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
