भूपालसागर में खेत में युवती पर चाकू से हमला, सोने का मादलिया और मोबाइल लूटे गए
भूपालसागर के उसरोल गाडरियावास में 20 वर्षीय गुड्डी भील पर दो अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर उसका सोने का मादलिया और मोबाइल लूट लिया। घटना के दौरान युवती के हाथों में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

भूपालसागर। भूपालसागर थाना क्षेत्र के उसरोल स्थित गाडरियावास में मंगलवार को एक सनसनीखेज लूटपाट की घटना सामने आई। 20 वर्षीय युवती गुड्डी पुत्री रतन भील अपने खेत के पास बकरियां चर रही थी, तभी अचानक दो अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू की नोक पर उसका गला दबाया और उसके गले में पहना सोने का मादलिया काटकर लूट लिया। इसी दौरान युवती का मोबाइल भी उनके हाथ लग गया।
भूपालसागर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक तेजमल मीणा ने बताया कि गुड्डी भील गाडरियावास से मेवदा गांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर अपने खेत के पास थी। तभी दो युवक पैदल चलते हुए उसके पास आए और अचानक उसके पीछे से मुंह दबाकर डराने की कोशिश की। युवती द्वारा विरोध करने और बचाव करने की कोशिश करने पर हमलावरों ने उसके हाथों की उंगलियों पर गंभीर चोटें भी पहुंचाईं।
युवती की चीख-पुकार सुनकर पास ही खेत में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे तुरंत भूपालसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवती के हाथों की उंगलियों पर मरहम-पट्टी कर उपचार किया।
भूपालसागर थाना पुलिस ने युवती द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों अज्ञात अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। यह घटना स्थानीय समुदाय में चिंता और सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
