भीलवाड़ा के श्रीबाबाधाम में सेवा का महाकुंभ: न चढ़ावा न दान, भक्तों ने 271 यूनिट रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल
भीलवाड़ा के श्रीबाबाधाम में मानवता की सेवा का अनूठा संगम दिखा, जहाँ बिना किसी चढ़ावे और दान के भक्तों ने 271 यूनिट रक्तदान कर नया कीर्तिमान रचा। विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में रामचंद्र मुंदड़ा ने 70वीं बार रक्तदान किया। संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंतों की उपस्थिति में नववर्ष कैलेंडर का विमोचन और महाआरती के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है।

भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीबाबाधाम ने एक बार फिर समाज के सामने निस्वार्थ सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। 'न चढ़ता है पैसा, न चढ़ता है दान' के अपने शाश्वत सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए श्रीबाबाधाम में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। भगवान के जयकारों और गूंजते मंत्रोच्चार के बीच शुरू हुए इस शिविर में भक्तों का उत्साह इस कदर था कि सुबह से ही रक्तदाताओं की लंबी कतारें लग गईं, जिसके चलते प्रबंधन को आनन-फानन में बेड की संख्या बढ़ानी पड़ी। श्रीबाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल की दूरदर्शिता और कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त और निर्धन असहाय मरीजों के जीवन की रक्षा करना है, जिसमें कुल 271 यूनिट रक्त संग्रहित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।
इस पुनीत कार्य का शुभारंभ संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबुगिरी महाराज, महंत बनवारी शरण कांठिया बाबा, महंत योगगुरू कल्किराम, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नराणीवाल और लादूलाल तेली जैसे गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के दौरान नववर्ष के विशेष कैलेंडर का विमोचन भी किया गया, जिसे महाआरती के पश्चात उपस्थित भक्तों और देशभर के विभिन्न केंद्रों पर वितरित किया गया। मीडिया प्रभारी राजेश नैनावटी ने बताया कि यह आयोजन पिछले कई वर्षों की निरंतरता का हिस्सा है, जहां भक्त केवल दर्शन के लिए नहीं बल्कि 'जीवनदान' के संकल्प के साथ आते हैं।
रक्तदान की इस पावन धारा में स्वयं अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने 23वीं बार रक्तदान कर नेतृत्व की मिसाल पेश की, वहीं उनकी धर्मपत्नी कृष्णा अग्रवाल ने भी इस यज्ञ में अपनी आहुति दी। शिविर में अनुभवी रक्तवीरों का जज्बा देखते ही बनता था; रामचन्द्र मुन्दड़ा ने 70वीं बार, प्रमोद कुमार तोषनीवाल ने 49वीं बार, गोवर्धन सिंह कटार ने 45वीं बार, ओमप्रकाश काबरा ने 36वीं बार, स्वरम त्रिपाठी ने 13वीं बार और राहुल साहू ने 9वीं बार रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। महात्मा गांधी अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों और स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुए इस शिविर में सेवादारों के परिवारों और नियमित आने वाले भक्तों के बीच रक्तदान के लिए एक स्वस्थ होड़ सी लगी रही। इस आयोजन ने सिद्ध कर दिया कि धार्मिक स्थल केवल आध्यात्मिक शांति का केंद्र ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति उत्तरदायी स्तंभ भी होते हैं, जहां प्रत्येक बूंद किसी के बुझते हुए जीवन के चिराग को रौशन करने की शक्ति रखती है।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
