भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने रिको एरिया की फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। संचालक मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रहलाद कीर, भगवती लाल और करन कीर को गिरफ्तार कर लोहे की प्लेटें व बाइक बरामद की। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में यह पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

भीलवाड़ा। जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित स्वरूपगंज रिको एरिया में पिछले कुछ समय से सक्रिय चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में सेंधमारी कर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाले तीन वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के उद्यमियों ने राहत की सांस ली है।

घटनाक्रम के अनुसार, स्वरूपगंज स्थित 'एचआर जेटवर्क मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड' के संचालक मुकेश कुमार शर्मा ने 23 दिसंबर 2025 को हमीरगढ़ थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी कंपनी से पिछले कुछ दिनों से लगातार लोहे की कीमती प्लेटें गायब हो रही थीं। चोरी की इस सिलसिलेवार वारदात ने 22 दिसंबर की रात उस वक्त नाटकीय मोड़ ले लिया, जब तड़के करीब 2 बजे चार युवक दीवार फांदकर फैक्ट्री परिसर में दाखिल हुए। सतर्कता के चलते एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि उसके अन्य साथी लोहे की प्लेटें लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों की घेराबंदी शुरू की। गहन अनुसंधान और सटीक दबिश के बाद पुलिस ने वांछित आरोपी प्रहलाद कीर, भगवती लाल कीर और करन कीर को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई चार भारी लोहे की प्लेटें और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

वर्तमान में पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में हुई पूर्व की कई अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति पुलिस की मुस्तैदी को भी दर्शाती है।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story