भीलवाड़ा में सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार: खाटू की तर्ज पर ऐतिहासिक फाल्गुन महोत्सव 2026 की तैयारियां शुरू
भीलवाड़ा के काशीपुरी धाम में आयोजित होगा भव्य श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 2026। खाटू की तर्ज पर सजने वाले इस 'मिनी खाटू' महोत्सव में 22 फरवरी को रक्तदान शिविर, 26 को अखंड ज्योत और 27 फरवरी को भव्य निशाण यात्रा व छप्पन भोग का आयोजन होगा। जानिए अध्यक्ष सुरेश पोद्दार और मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल द्वारा साझा की गई इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन की पूरी जानकारी।

भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा आगामी फाल्गुन मास में आस्था और श्रद्धा के उस अनूठे रंग में रंगने जा रही है, जो अब तक केवल खाटू धाम की गलियों में ही दिखाई देता था। काशीपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर को 'मिनी खाटू' का स्वरूप देने के लिए श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) ने कमर कस ली है। रविवार, 4 जनवरी को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 का श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव अब तक का सबसे भव्य और विशाल आयोजन होगा। इस महोत्सव के माध्यम से न केवल स्थानीय भक्त बल्कि दूर-दराज से आने वाले हजारों श्रद्धालु भी बाबा श्याम की भक्ति के सागर में गोते लगाएंगे।
समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा श्याम 'हारे के सहारे' हैं और उनकी महिमा अपरंपार है। उन्होंने बताया कि फाल्गुन मास में बाबा की विशेष कृपा बरसती है, इसी श्रद्धा भाव को ध्यान में रखते हुए महोत्सव का आगाज़ 22 फरवरी 2026, रविवार को किया जाएगा। भक्ति के साथ मानव सेवा के संकल्प को जोड़ते हुए उत्सव का शुभारंभ प्रातः 9:15 बजे 'रक्त अर्पण महोत्सव' यानी विशाल रक्तदान शिविर के साथ होगा, जो समाज में सेवा और समर्पण का एक सशक्त संदेश प्रसारित करेगा।
महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 26 फरवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 11:15 बजे अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिससे संपूर्ण परिसर भक्तिमय ऊर्जा से सराबोर हो उठेगा। इसके पश्चात 27 फरवरी 2026, शुक्रवार का दिन भीलवाड़ा के लिए अत्यंत गौरवशाली होने वाला है। इस दिन प्रातः 8:15 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम तक एक भव्य 'निशाण यात्रा' निकाली जाएगी। ढोल-नगाड़ों की थाप और बाबा के जयकारों के बीच सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में श्रद्धा का निशान थामे नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसी दिन दोपहर 3:15 बजे बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे और भव्य कीर्तन का आयोजन होगा।
उत्सव की संध्या को और भी स्मरणीय बनाने के लिए सायं 7:15 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चंडीगढ़ के विख्यात भजन गायक मोनू दुग्गा अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की गंगा बहाएंगे। सुरेश पोद्दार ने विश्वास जताया कि काशीपुरी धाम की सजावट और व्यवस्थाएं बिल्कुल खाटू धाम जैसी होंगी, जिससे भक्तों को घर के समीप ही साक्षात दिव्य दर्शनों की अनुभूति होगी। यह महोत्सव भीलवाड़ा के धार्मिक इतिहास में श्रद्धा, भक्ति और निस्वार्थ सेवा के एक अनुपम संगम के रूप में दर्ज होने जा रहा है।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
