भीलवाड़ा में 18 जनवरी को आयोजित होगी भव्य श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या। नववर्ष 2026 की इस प्रथम महाभक्ति में भीलवाड़ा के दिग्गज कलाकार गणेश सुराणा और मनीष सोनी समेत कई नामी गायक देंगे प्रस्तुति। पोस्टर विमोचन के साथ ही समितियों का गठन कर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप। पढ़िए पूरी रिपोर्ट और जानिए कौन-कौन से प्रमुख चेहरे रहेंगे शामिल।

भीलवाड़ा, 5 जनवरी। राजस्थान की वस्त्र नगरी और धर्मनगरी के रूप में विख्यात भीलवाड़ा शहर आगामी 18 जनवरी को एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक समागम का साक्षी बनने जा रहा है। शहर के समस्त श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्तों द्वारा महामंगलकारी एवं सर्व कष्ट निवारक श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भगवान तथा श्री नाकोड़ा भैरव देव की चल प्रतिमा के भीलवाड़ा आगमन की पावन स्मृति में नववर्ष 2026 की प्रथम भव्य 'महाभक्ति संध्या' का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को बापू नगर स्थित श्री सम्भवनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर के उपासरे में आयोजित एक विशेष बैठक में इस गरिमामयी आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें आयोजन की रूपरेखा साझा करते हुए भक्ति के इस महाकुंभ को भव्य स्वरूप देने का संकल्प लिया गया।

इस आयोजन की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भीलवाड़ा के इतिहास में संभवतः पहली बार शहर के सभी दिग्गज भजन गायक कलाकार एक ही मंच पर अपनी स्वर लहरियों से भैरव देव की आराधना करेंगे। भक्ति की इस अविरल धारा को प्रवाहित करने के लिए सुप्रसिद्ध गायक गणेश सुराणा (लंकेश), मनीष सोनी, निशा हिंगड़ और नाहर सिस्टर्स जैसे प्रतिष्ठित नाम अपनी हाजिरी देंगे। संगीत की बारीकियों को सजाने के लिए भोलू गन्धर्व की पूरी टीम अपनी वाद्य कला का प्रदर्शन करेगी, वहीं श्री कृष्णा साउंड की सुरीली गूंज पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाएगी।

तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, ताकि सुरक्षा, बैठक व्यवस्था और अन्य प्रबंध सुचारू रूप से संचालित हो सकें। आयोजन समिति के सदस्यों ने विस्तार से चर्चा करते हुए आयोजन को शहर के हर कोने तक पहुँचाने हेतु व्यापक जनसंपर्क की योजना बनाई है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर मनीष बाफना, गुणवंत जैन, दिनेश गोलेछा, दर्शन तातेड़, गौरव डागा, रतन रांका, रतन संचेती, सुनील कर्णावट, विवेक खाब्या, जम्बू कोठारी, पंकज कोठारी, सचिन चपलोत, दिलीप जैन, पवन लोढ़ा, संदीप खमेसरा, नवीन नाहर, संयम कर्णावट, अग्रज बिराणी, संजय लोढ़ा, युग कावड़िया, लोकेश कर्णावट, मोनू सिंघवी, रोहित कर्णावट और कुलदीप गुगलिया सहित कई गणमान्य भक्तगण उपस्थित रहे।

आयोजन समिति के मुख्य सूत्रधार मनीष बाफना एवं समस्त सदस्यों ने धर्मप्रेमी जनता से सपरिवार इस भक्ति संध्या में सम्मिलित होने का भावभीना आग्रह किया है। नववर्ष की शुरुआत में होने वाला यह आयोजन न केवल धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बनेगा, बल्कि भैरव भक्तों की अटूट आस्था को एक नया आयाम भी प्रदान करेगा। जैसे-जैसे 18 जनवरी की तिथि समीप आ रही है, समूचे भीलवाड़ा में हर्ष और उल्लास का वातावरण व्याप्त है, जो इस आयोजन की सफलता की अग्रिम सूचना दे रहा है।

Pratahkal Newsroom

Pratahkal Newsroom

PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story