भरतपुर में ‘एक देश-एक चुनाव’ के समर्थन में उतरा युवा वर्ग: भाजपा युवा मोर्चा ने हस्ताक्षर अभियान के जरिए फूंका चुनावी सुधार का बिगुल
भरतपुर में भाजपा युवा मोर्चा ने राजकीय विधि महाविद्यालय से 'एक देश-एक चुनाव' हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। जिला अध्यक्ष सौरभ ताखा और मुख्य अतिथि अरविंद पाल सिंह की मौजूदगी में युवाओं ने बार-बार होने वाले चुनावों और आचार संहिता से विकास में आने वाली बाधाओं के खिलाफ अपना समर्थन जताया। जानें इस राष्ट्रव्यापी अभियान में शामिल सभी पदाधिकारियों और इसके दूरगामी प्रभावों की पूरी जानकारी।

भरतपुर | समाचार सेवा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में युगांतरकारी सुधार लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ‘एक देश-एक चुनाव’ की अवधारणा अब जन-आंदोलन का रूप लेती जा रही है। इसी कड़ी में भरतपुर के राजकीय विधि महाविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा एक वृहद हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शंकर गोरा के विशेष निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ ताखा ने किया। विधि महाविद्यालय के प्रांगण में कानून की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के बीच पहुंचे नेताओं ने राष्ट्रव्यापी अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को इस वैचारिक क्रांति से जोड़ा।
अभियान के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश मंत्री अरविंद पाल सिंह रहे, जिनकी उपस्थिति में विद्यार्थियों ने स्वतः स्फूर्त होकर अपनी सहमति के हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सौरभ ताखा ने ‘एक देश-एक चुनाव’ की आवश्यकता पर बल देते हुए तर्क दिया कि बार-बार होने वाले चुनावों से न केवल सरकारी खजाने पर हजारों करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ता है, बल्कि निरंतर लागू होने वाली चुनाव आचार संहिता विकास कार्यों में सबसे बड़ी बाधा बनकर उभरती है। कभी लोकसभा, कभी विधानसभा तो कभी स्थानीय निकायों के चुनावों के चलते देश और प्रदेशों की प्रगति की गति धीमी हो जाती है। यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव संपन्न होते हैं, तो इससे राजस्व की बचत होगी और शासन को जनहित के कार्यों के लिए निर्बाध समय मिल सकेगा।
इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान विधि महाविद्यालय के युवाओं ने न केवल अपनी सहभागिता दर्ज कराई, बल्कि इस संवैधानिक सुधार के प्रति अपनी सैद्धांतिक सहमति भी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष हरदीप पीरनगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन की मजबूती और अभियान की व्यापकता को दर्शाते हुए जिला उपाध्यक्ष केशव शाहपुर, जिला मंत्री रॉकी जाटव, वीरेंद्र सिंह करई, नरेश जाटव, हैप्पी डागुर, ध्रुव सोगरवाल, मेघश्याम शर्मा, चेतन दौरदा, मनीष सोगरवाल, उदय शुक्ला और बृजेश पंडित सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। समापन सत्र में यह संकल्प दोहराया गया कि बार-बार की आचार संहिता से मुक्ति पाकर ही देश को विकास के पथ पर तेज गति से दौड़ाया जा सकता है, जिसमें भरतपुर का युवा अपनी निर्णायक भूमिका निभा रहा है।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
