बयाना कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का भव्य समापन, सेवा और समर्पण की छात्राओं ने ली शपथ
बयाना कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन हुआ। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में स्वयंसेविकाओं को महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा का संदेश दिया गया। छात्राओं ने श्रमदान और जागरूकता अभियानों के माध्यम से राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

बयाना। राष्ट्र सेवा और सामाजिक सरोकारों के प्रति युवाओं को जागृत करने के उद्देश्य से स्थानीय बयाना कन्या महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को गरिमामय समापन हुआ। सात दिनों तक चले इस सेवा यज्ञ में स्वयंसेविकाओं ने न केवल श्रमदान की महत्ता को समझा, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प भी दोहराया। समापन समारोह की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नवनीत शर्मा ने की, जिन्होंने छात्राओं को जीवन में अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की अहमियत समझाई।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनना है। उन्होंने स्वच्छता और सेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं ने बहुआयामी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें महिला सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता और मानवाधिकारों जैसे गंभीर विषयों पर सार्थक चर्चाएं और जागरूकता अभियान शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, छात्राओं ने डाकघर की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर के उद्यान का कायाकल्प किया। पौधों को जल अर्पण और परिसर की स्वच्छता के माध्यम से छात्राओं ने 'श्रमदान ही श्रेष्ठ दान' के मंत्र को चरितार्थ किया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी एवं सहायक आचार्य बाल कृष्ण मीना तथा सहायक आचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए छात्राओं को निरंतर सेवा कार्यों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आयुषी, सोनिया, आरती और रचना सहित सभी स्वयंसेविकाओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। समारोह में महाविद्यालय के सहायक आचार्य विनोद सिंह, व्याख्याता शिव लाल बैरवा, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम भरत लाल मीना, प्रमोद सैनी और जीतू सहित अन्य कार्मिकों की गरिमामय उपस्थिति रही। यह सात दिवसीय शिविर न केवल छात्राओं के कौशल विकास में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि इसने समाज के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को भी एक नई दिशा प्रदान की।

Pratahkal Newsroom
PratahkalNewsroom is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our newsroom focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
