भरतपुर के वैर उपखंड के गांव नरहरपुर में दबंगों द्वारा सार्वजनिक सीसी रोड और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला गरमाया। हंसराम प्रजापत सहित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शुगर सिंह, शिवलाल और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चावंड माता मंदिर का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों में भारी रोष है। जानिए प्रशासन की चुप्पी और अतिक्रमण की पूरी सच्चाई।

वैर (भरतपुर): राजस्थान के भरतपुर जिले के वैर उपखंड के अंतर्गत आने वाले गांव नरहरपुर में दबंगई का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहाँ एक गरीब परिवार और ग्रामीणों के सार्वजनिक आवागमन के रास्ते को दबंगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि धार्मिक स्थल तक जाने का मार्ग भी बंद हो गया है। ग्राम पंचायत द्वारा जनहित में बनाई गई सीसी रोड आज दबंगों के कब्जे में है और प्रशासन की चुप्पी ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा ले रही है।

नरहरपुर निवासी हंसराम प्रजापत ने इस अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते हुए बताया कि गांव में स्थित चावंड माता के थान के समीप ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2012 में एक सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। यह सड़क ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य जरिया थी, लेकिन गांव के ही रसूखदार व्यक्तियों—शुगर सिंह पुत्र सूरजमल, शिवलाल पुत्र सूरजमल, अजीत पुत्र शिवलाल, लोकेश पुत्र अजीत और राजीव पुत्र शुगर ने संगठित होकर इस सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा जमा लिया है। इन दबंगों ने न केवल सड़क को अवरुद्ध किया है, बल्कि खसरा नंबर 317, रकबा 0.0700 हेक्टेयर की भूमि पर भी अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है, जो कि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।

इस अतिक्रमण के कारण स्थिति यह हो गई है कि ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्यों और माता के दर्शन हेतु जाने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि इस गंभीर विषय को लेकर वैर उपखंड अधिकारी (SDM) को लिखित ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गई थी, किंतु धरातल पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की इस कथित शिथिलता ने अतिक्रमणकारियों के हौसले और बुलंद कर दिए हैं। सार्वजनिक मार्ग पर इस तरह का अवैध कब्जा कानून की धज्जियां उड़ाने जैसा है, जिससे पूरे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। अब ग्रामीण इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से जागेगा और नरहरपुर के इस सार्वजनिक रास्ते को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराकर न्याय सुनिश्चित करेगा।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story