डीग: विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत, अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन की तिथि अब 31 जनवरी तक बढ़ी
डीग जिले के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2025-26 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी है। SC, ST, OBC और EWS वर्ग के पात्र छात्र अब SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर आवासीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जानिए पात्रता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

डीग, 7 जनवरी। राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी 'अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना' को लेकर जिला मुख्यालय से एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को संबल प्रदान करने वाली इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है। पूर्व में निर्धारित 31 दिसंबर 2025 की समयसीमा को अब बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 कर दिया गया है, जिससे जिले के सैकड़ों छात्र लाभान्वित हो सकेंगे। विभाग का यह निर्णय उन विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो किसी कारणवश अब तक आवेदन करने से वंचित रह गए थे।
इस योजना की पात्रता और मापदंडों को लेकर विभाग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (MBC) के उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आय की सीमा 1.50 लाख रुपये और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए यह सीमा 1.00 लाख रुपये निर्धारित की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य जिला मुख्यालयों पर स्थित राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत उन छात्रों को आवासीय सुविधा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो उस नगर निकाय के मूल निवासी नहीं हैं जहाँ उनका महाविद्यालय स्थित है। ऐसे बाहरी छात्र जो किराये के मकानों या छात्रावासों में रहकर अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए पूर्णतः पात्र माने जाएंगे।
प्रशासनिक स्तर पर इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल बनाया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से या स्वयं की एसएसओ आईडी (SSO ID) का उपयोग कर ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनाधार कार्ड का होना अनिवार्य है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in अथवा sjms.rajasthan.gov.in पर जाकर अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिंक पर क्लिक कर अपनी प्रविष्टियां दर्ज कर सकते हैं। समयसीमा में वृद्धि का यह कदम न केवल शैक्षिक सत्र को सुचारू बनाने में सहायक होगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि जिले का कोई भी मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी उच्च शिक्षा की राह में पीछे न छूट जाए। शिक्षा के प्रति सरकार की यह प्रतिबद्धता सामाजिक न्याय की दिशा में एक सशक्त हस्ताक्षर बनकर उभरी है।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
