भुसावर: कृषि महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में गूंजा 'विकसित भारत 2047' का संकल्प, विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
भुसावर स्थित कृषि महाविद्यालय में 3 जनवरी 2026 को एनएसएस शिविर का सफल आयोजन हुआ। डीन डॉ. उदय भान सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने श्रमदान कर परिसर की सफाई की और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य हेतु संकल्प लिया। डॉ. मोहित कुमार और डॉ. राहुल कुमार ने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। इस समाचार में शिविर की पूरी रिपोर्ट और युवा शक्ति के योगदान का विस्तृत विवरण देखें।

भुसावर। युवा शक्ति जब राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ मैदान में उतरती है, तो विकास की राहें स्वयं प्रशस्त होने लगती हैं। कुछ ऐसा ही दृश्य शनिवार, 3 जनवरी 2026 को कस्बे के कृषि महाविद्यालय परिसर में देखने को मिला, जहाँ राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बैनर तले एक दिवसीय विशेष शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर न केवल स्वच्छता का प्रतीक बना, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति के संस्कारों को सींचने का एक सशक्त माध्यम भी साबित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के डीन डॉ. उदय भान सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इस कालखंड में देश और समाज सेवा के संस्कारों का विकास होना अत्यंत आवश्यक है। उनके नेतृत्व में एनएसएस वॉलण्टियर्स ने पूरे उत्साह के साथ महाविद्यालय परिसर की कायापलट की। श्रमदान के दौरान विद्यार्थियों ने परिसर की बारीकी से सफाई की, सड़क किनारे उगी अवांछित खरपतवारों को जड़ से उखाड़ फेंका और नए रोपित पौधों के चारों ओर वैज्ञानिक विधि से थाले बनाकर उनमें जल संवर्धन का कार्य किया।
राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को रेखांकित करते हुए एनएसएस प्रभारी डॉ. मोहित कुमार ने कहा कि हमारे लिए देश सर्वोपरि है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह अपनी क्षमतानुसार राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दे। इसी कड़ी में डॉ. राहुल कुमार ने भारत की डेमोग्राफिक डिविडेंड यानी युवा शक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने भावुक और ओजस्वी स्वर में कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में ही हम सभी का व्यक्तिगत विकास समाहित है। उन्होंने आह्वान किया कि भारत के पास आज विश्व की सर्वाधिक युवा शक्ति मौजूद है, और यदि हमें 'विकसित भारत 2047' के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करना है, तो इस ऊर्जा का सकारात्मक सदुपयोग अनिवार्य है।
दो घंटे तक चले इस सघन श्रमदान अभियान में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ और विद्यार्थियों ने कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। इस अवसर पर भानुप्रिया पंकज, गीता गवारिया, दीपक मीणा और राहुल मीणा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। शिविर के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल परिसर की स्वच्छता के लिए याद किया जाएगा, बल्कि युवाओं के मानस पटल पर राष्ट्र प्रथम की भावना को अंकित करने में भी सफल रहा।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
