भुसावर: पुरानी सब्जी मंडी में भक्ति का सैलाब, पोषबड़ा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
भुसावर कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी में श्याम भक्तों और दुकानदारों के जनसहयोग से भव्य पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। निखिल जिन्दल सहित आयोजन समिति के प्रयासों से 5 मन सामग्री की प्रसादी तैयार कर ठाकुर जी को भोग लगाया गया। भक्तिमय वातावरण में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

भुसावर। कस्बे के ऐतिहासिक व्यापारिक केंद्र पुरानी सब्जी मंडी में उस समय भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला, जब स्थानीय व्यापारियों और श्याम भक्तों के सामूहिक सहयोग से भव्य पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान ने न केवल क्षेत्रीय निवासियों को एक सूत्र में पिरोया, बल्कि पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम आयोजन कमेटी के सक्रिय सदस्य निखिल जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव का स्वरूप जनसहयोग और सामूहिक सहभागिता पर आधारित था। पुरानी सब्जी मंडी के समस्त दुकानदारों और श्याम भक्तों ने समर्पण भाव से इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महोत्सव के लिए लगभग 5 मन (200 किलोग्राम) शुद्ध सामग्री से पोषबड़ा प्रसादी तैयार की गई। हलवाइयों द्वारा शुद्धता और सात्विकता के साथ तैयार किए गए इन प्रसादी स्वरूप बड़ों और अन्य व्यंजनों का सर्वप्रथम ठाकुर जी के चरणों में विधि-विधान से भोग लगाया गया।
जैसे ही भगवान को भोग लगने के बाद प्रसादी वितरण की सूचना कस्बे में फैली, वैसे ही श्रद्धालुओं का हुजूम पुरानी सब्जी मंडी की ओर उमड़ पड़ा। 'जय श्री श्याम' और 'ठाकुर जी के जयकारों' से गूंजते परिसर में भक्तों ने न केवल पंक्तिबद्ध होकर प्रसादी ग्रहण की, बल्कि इस धार्मिक समागम का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह के उत्साह ने कस्बे की गलियों को भक्तिमय संगीत और उद्घोषों से जीवंत कर दिया। महोत्सव की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में स्थानीय युवाओं और वरिष्ठ व्यापारियों का विशेष सहयोग रहा, जिससे भारी भीड़ के बावजूद कार्यक्रम अत्यंत शालीनता और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन केवल एक प्रसादी वितरण तक सीमित न रहकर, कस्बे की सांस्कृतिक एकता और धार्मिक आस्था के एक सशक्त प्रतीक के रूप में उभरा है।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
