भुसावर: निरंजनलाल गुप्ता की स्मृति में 19वां नेत्र शिविर संपन्न, 45 रोगियों की आंखों में लौटेगी रोशनी
भुसावर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित 19वें निःशुल्क नेत्र शिविर में 125 रोगियों की जांच की गई, जिसमें 45 मोतियाबिंद ग्रस्त मरीजों को ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा गया। स्वर्गीय निरंजनलाल गुप्ता की स्मृति में आयोजित इस शिविर में निःशुल्क दवाएं, चश्मे और भोजन-परिवहन की सुविधा प्रदान की गई। क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के संकल्प के साथ अगला शिविर 12 फरवरी को आयोजित होगा।

भुसावर: निरंजनलाल गुप्ता की स्मृति में 19वां नेत्र शिविर संपन्न, 45 रोगियों की आंखों में लौटेगी रोशनी
भुसावर। मानवता की सेवा और नर सेवा को ही नारायण सेवा मानने के संकल्प के साथ भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा कस्बे में सेवा का एक अनूठा अध्याय लिखा जा रहा है। इसी कड़ी में, सेठों की हवेली निवासी स्वर्गीय निरंजनलाल गुप्ता की पावन स्मृति में अन्य सहयोगी संस्थाओं के समन्वय से स्थानीय राधाकृष्ण धर्मशाला में 19वें निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर ने न केवल दर्जनों लोगों की धुंधली होती दुनिया को नई चमक देने का काम किया, बल्कि आगामी 12 फरवरी को होने वाले अगले शिविर की घोषणा कर सेवा की निरंतरता का विश्वास भी दिलाया।
शिविर का शुभारंभ समर्पण और सेवा के भाव के साथ हुआ, जहाँ रजिस्ट्रेशन प्रभारी राजेंद्र गर्ग और प्रकाश जैमन के कुशल नेतृत्व में सुबह से ही क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों का तांता लग गया। शाखा संयोजक सेवा ताराचंद गोयल एवं प्रांतीय नेत्र चिकित्सा प्रभारी अंशु मित्तल ने बताया कि शाखा कोषाध्यक्ष राजेश गोयल और प्रभारी दिलीप सिंघल की देखरेख में आयोजित इस शिविर में कुल 125 रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया। जयपुर के प्रतिष्ठित शंकरा आई हॉस्पिटल से आई विख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. अपूर्वा और उनकी दक्ष चिकित्सकीय टीम, जिसमें अलवीरा, अंजली, सत्यांश, हितेश और इंचार्ज रमेश शामिल थे, ने आधुनिक मशीनों के माध्यम से प्रत्येक रोगी के नेत्रों की गहनता से जांच की।
चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान 125 में से 45 रोगियों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी चिन्हित रोगियों को आधुनिक तकनीक द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण के लिए तत्काल बस द्वारा जयपुर रवाना किया गया। शिविर की विशिष्टता यह रही कि ऑपरेशन के लिए जाने वाले रोगियों के भोजन, आवास और परिवहन की संपूर्ण व्यवस्था शाखा द्वारा निःशुल्क सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त, सामान्य नेत्र विकारों से ग्रसित अन्य रोगियों को परामर्श के साथ निःशुल्क आई ड्रॉप वितरित की गई। साथ ही, पिछले शिविर में लाभान्वित हुए 50 रोगियों के विजन की पुनः जांच कर उन्हें निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और संतोष के भाव दिखाई दिए।
शाखा अध्यक्ष मनीष मित्तल और वरिष्ठ सदस्य अरविंद बंसल ने आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया कि इस पूरी प्रक्रिया में रोगी का एक भी पैसा खर्च नहीं होगा और अगला विशाल शिविर 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। शाखा संरक्षक देवकीनंदन सोनी ने इस पुनीत कार्य की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि परिषद का मुख्य लक्ष्य भुसावर क्षेत्र को 'मोतियाबिंद मुक्त' बनाना है। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित 18 शिविरों में 1890 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 694 लोग सफल ऑपरेशन के बाद अपनी नेत्र ज्योति पुनः प्राप्त कर चुके हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में मोहनस्वरूप सर्राफ, निशांक सोनी, शेरसिंह सैनी, डॉ. विजय पहाड़िया, हेमंत पाण्डेय, रमेश और नरेश गोयल जैसे समर्पित सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। यह शिविर केवल एक चिकित्सकीय आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व का एक जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
