भरतपुर: ऋषभ फौजदार के शतक से राजस्थान बना राष्ट्रीय नेट बॉल क्रिकेट चैंपियन
भरतपुर जिले के कुम्भा गांव निवासी ऋषभ फौजदार के नाबाद शतक से राजस्थान ने दिल्ली के द मान स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय नेट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता। तेलंगाना को फाइनल में नौ विकेट से हराकर राजस्थान बना चैंपियन, उज्जवल चौधरी मैन ऑफ द सीरीज रहे।

भरतपुर जिले के लिए गौरव का क्षण तब आया, जब कुम्भा गांव निवासी ऋषभ फौजदार के नाबाद शतक की बदौलत राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर नेट बॉल क्रिकेट में अपना परचम लहराया। एमेच्योर नेट बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिल्ली के द मान स्कूल में 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान ने फाइनल मुकाबले में तेलंगाना को एकतरफा अंदाज़ में पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की।
फेडरेशन के कोषाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 20 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले गए सेमीफाइनल में राजस्थान ने चंडीगढ़ को 57 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में राजस्थान और तेलंगाना आमने-सामने थे, जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
तेलंगाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाकर राजस्थान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। राजस्थान की ओर से उज्जवल चौधरी ने तीन विकेट, परीक्षत ने दो विकेट, विशेष और ललित ने एक-एक विकेट लेकर विपक्षी टीम को सीमित करने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने आक्रामक और संयमित बल्लेबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ओपनिंग जोड़ी के रूप में उतरे ऋषभ फौजदार और यश शर्मा ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। ऋषभ फौजदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, जबकि यश शर्मा ने 35 रन जोड़े। मध्यक्रम में ललित ने 39 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत को और सशक्त किया। राजस्थान ने मात्र 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर नौ विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस ऐतिहासिक जीत में राजस्थान के उज्जवल चौधरी को मैन ऑफ द सीरीज और ऋषभ फौजदार को फाइनल का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तेजेंद्र प्रताप सिंह भामाशाह उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश सोलंकी ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में फेडरेशन के कोषाध्यक्ष विजय शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में राजस्थान टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न मनाया, जिसने भरतपुर सहित पूरे प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

Pratahkal Bureau
Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.
