बयाना में पूर्व सांसद स्वर्गीय गंगा राम कोली की 89वीं जयंती पर भव्य सेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्व सांसद रंजीता कोली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जानिए कैसे तीन बार के सांसद रहे कोली आज भी धौलपुर और भरतपुर की जनता के दिलों में अमर हैं और भैरों सिंह शेखावत के साथ उनके रिश्तों की क्या रही महत्ता।

बयाना। राजस्थान की राजनीति में सादगी और जनसेवा के पर्याय रहे पूर्व सांसद श्रद्धेय स्वर्गीय गंगा राम कोली की 89वीं जन्म जयंती के अवसर पर समूचा बयाना क्षेत्र श्रद्धा और सेवा के रंग में रंगा नजर आया। बयाना-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहकर विकास की इबारत लिखने वाले जननेता की स्मृति में उनकी पुत्रवधू एवं भरतपुर की पूर्व सांसद श्रीमती रंजीता कोली के नेतृत्व में भव्य सेवा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बना, जिन्होंने अपने प्रिय नेता के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ बयाना स्थित कार्यालय में हुआ, जहाँ स्वर्गीय गंगा राम कोली के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया गया। इसके पश्चात मानवता की सेवा का संकल्प लेते हुए रंजीता कोली कार्यकर्ताओं के साथ बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचीं। यहाँ अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी गई और उन्हें ताजे फल एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। अस्पताल के गलियारों में "सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि" के उद्घोष ने वातावरण को और अधिक गरिमामय बना दिया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रंजीता कोली ने भावुक स्वर में कहा कि श्रद्धेय गंगा राम कोली मात्र एक नेता नहीं, बल्कि धौलपुर, बयाना और भरतपुर के जन-जन के अभिभावक थे। उनका नाम इस क्षेत्र के इतिहास में सदैव स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। रंजीता कोली ने उनके राजनीतिक जीवन की गहराई पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के अत्यंत करीबी थे। उन्हें सदैव 'बाबू साहब' का स्नेह और मार्गदर्शन मिला, जिसने उनके व्यक्तित्व को एक नई राजनीतिक मजबूती प्रदान की। कोली की सबसे बड़ी विशेषता उनकी जमीनी पकड़ थी; वे आम आदमी की पीड़ा को न केवल सुनते थे, बल्कि उसके समाधान के लिए अंतिम समय तक संघर्षरत रहते थे।

इस गरिमामय आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय कोली के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज के वंचित वर्ग की सेवा को अपना परम धर्म बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन एक सामूहिक भावना के साथ हुआ कि जनसेवा के माध्यम से ही अपने प्रिय नेता की विरासत को जीवित रखा जा सकता है।

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau

Pratahkal Bureau is the editorial team of Pratahkal News, dedicated to delivering accurate, timely, and unbiased news. Our Bureau focuses on verified reporting, in-depth analysis, and responsible journalism across politics, society, economy, and national affairs.

Next Story